Chaibasa:- चाईबासा सदर अस्पताल प्रांगण से Unicef के सहयोग से CSWR (The centre of social welfare & Rehabilitation) संस्था के द्वारा पश्चिम सिंहभूम के प्रत्येक प्रखंड सभी पंचायतों में प्रचार प्रसार वाहन के द्वारा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव, कोविड टीकाकरण अन्य स्वास्थ्य एवं पोषण व्यवहारों की उचित जानकारी दी जाएगी. इन वाहनों को पश्चिमी सिंहभूम के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अमीषा कुजूर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस पर उन्होंने कहा कि वह पश्चिमी सिंहभूम को 100% कोविड 19 टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है और इस अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है. यह संस्था इस काम में सरकार के साथ हाथ मिलाकर काम कर रही हैं. CSWR द्वारा यह प्रयास सराहनीय है. इसका लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और टीकाकरण के दर में वृद्धि होगी. इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए परियोजना समन्वयक दीपक शांडिल प्रखंड समन्वयक कमल प्रमाणिक, वारियर हांसदा, बलिता गहराई, मुलिया लागुरी शामिल थे।