Gua (गुआ) : बैंक ऑफ़ इंडिया गुआ शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक पर करोड़ों रुपए का गबन करने के मामले में केस दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही पूर्व शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है.
घटना की जानकारी के संबंध में गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुआ बाजार स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया गुआ के पूर्व शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु के द्वारा करोड़ रुपयों गबन का आरोप लगाते हुए वर्तमान शाखा प्रबंधक निलेश कुमार के ने गुआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा प्रबंधक ने लिखा कि जमशेदपुर कदमा के वरीय बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के प्रबंधक विश्वजीत कुमार द्वारा एक विशेष लेखा परीक्षा रिपोर्ट में जांच करने के दौरान पाया कि गुआ शाखा में स्टील अथॉरिटी इंडिया सेल के खाता में जांच के दौरान गबन पाया गया है.
जांच के क्रम में पाया कि दिनांक 1 जुलाई 2021 गुआ शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु पिता शंकर सिंकु पता जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जिंतुगड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने सेल के बिना आदेश के खाते में जमा राशि दो करोड़ 14 लाख 81 हजार 192 रुपए को अवैध रूप से पे ऑर्डर भुगतान आदेश जारी कर अकाउंट में रख लिया. इसके बाद दिनांक 16 जनवरी 2023 को शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु ने सेल से किसी भी आदेश के बिना धोखाधड़ी कर अन्नु देवी, मनोज निषाद, पुनामी बोदरा तथा कन्हैया कुमार साव के खाते में सभी रूपों का ट्रांजैक्शन कर दिया.
बाद में शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु ने ट्रांजैक्शन किए गए सभी के खातों से रूपों की निकासी कर ली गई. इस संबंध में गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत आवेदन के संदर्भ में शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इसमें शामिल सभी आरोपियों के विरोध मामले की छानबीन की जा रही है.