चाईबासा के सुदूर क्षेत्र में 300 से अधिक आदिवासी बच्चों को शिक्षा और पोषण देने वाली बासमती बिरूवा दिल्ली में हुई पुरस्कृत

Chaibasa :- नई दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस में सीआईआई फाउंडेशन की ओर से महिला उदाहरण पुरुस्कार प्रारंभिक विचार के लिए पूरे भारतवर्ष से कुल मिलाकर लगभग 450 प्रविष्टियों का चयन किया गया. 15 उम्मीदवारों शिक्षा, स्वास्थ्य, उधमिता के तहत 5-5 को फाइनलिस्ट के रूप में शॉर्टलिस्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें :- नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल राखामाइंस में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, पुरस्कृत किये गये मेधावी विद्यार्थी

पुरस्कृत बासमती बिरूवा

आर.डी.सी.ई.डब्ल्यू.ई.लुमजुरी पश्चिमी सिंहभूम झारखंड की बासमती बिरूवा शिक्षा श्रेणी के तहत फाइनलिस्टों में से एक थीं. विजेता महाराष्ट्र की सुश्री रंजीता रही, जिसे 3 लाख का पुरूस्कार मिला अन्य फाइनलिस्टों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप एक लाख और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया. बेहद गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि की इस महिला ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले चाईबासा के सुदूर क्षेत्र में 300 से अधिक आदिवासी बच्चों को शिक्षा और पोषण देने के लिए संघर्ष कर रही है.

इसे भी पढ़ें :- http://लायंस क्लब चाईबासा एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या का संयुक्त पदस्थापना समारोह संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *