Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर के तेंतड़ा गांव में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर जब्त करने के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार ने तेंतड़ा निवासी लागो सिरका से 6 बिंदु पर जवाब मांगा है. गैस सिलेंडर भण्डारण के संबंधित सभी 6 बिंदुओं पर बिन्दुवार अपना स्पष्टीकरण 24 घण्टे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा उक्त संबंध में अग्रेतर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी. बताया गया कि अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेशानुसार अधोहस्ताक्षरी द्वारा तांतनगर प्रखण्ड अन्तर्गत तेंतड़ा पंचायत के तेंतड़ा गांव में लागो सिरका के घर दिनांक 31 जुलाई को तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने पुलिस बल के साथ छापामारी किया गया. जिसमें भरा हुआ 20 एलपीजी गैस सिलेण्डर (एचपी) पाया गया. जिनका अवैध तरीके से भण्डारण किया गया था.
इन बिंदुओं पर मांगा जवाब –
– गैस सिलेण्डर भण्डारण संबंधित दस्तावेज
– गैस ऐजेंसी द्वारा उक्त कार्य हेतु आपको नामित करने हेतु दस्तावेज
– कितने समय से भण्डारण का कार्य किया जा रहा था
– कितने दर पर उपभोक्ता को गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा था एवं इसकी रसीद की प्रति दी जा रही थी कि नही
– सिलेण्डर का रिफिलिंग कहां किया जाता है
– एलपीजी गैस सिलेण्डर नियमावली 2016/ एक्सप्लोसिव एक्ट 1884 के आलोक में भण्डारण, परिवहन एवं वितरण संबंधी दस्तावेज