Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर और आसपास के क्षेत्रों से भालू का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है. चाईबासा शहर से सटे डोंकासाई और तिरिलबासा में भालू ने दो महिला और एक पुरुष पर हमला कर जख्मी कर दिया है.
भालू के हमले से घायल तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के भर्ती कर इलाज कर रहे हैं. डोंकासाई गांव में दिन के दस बजे घर के पीछे तालाब में नहाने के लिए जा रही उप मुखिया 42 वर्षीय मुक्ता देवगम पर एक भालू ने अचानक हमला कर दिया दिया. भालू के इस हमले में उन्हें जांघ, पेट, कंधे और हाथ में चोट लगी है. भालू के हमले के बाद महिला ने बचाव के लिए जब हल्ला मचाया तो उसके पति कोलाय देवगम पर भी भालू ने हमला कर दिया. इस दौरान पास के कुत्ते ने भालू पर हमला कर दिया जिससे घबराकर भालू भाग गया. इसके पहले डोंकासाई में 46 वर्षीय महिला सुरु देवगम को 10 बजे झाड़ू बनाने के क्रम में भालू ने बांये पैर और दाहिना जांघ में नोच जख्मी कर दिया था. तीसरी घटना में तिरिलबासा में सुबह 8 बजे खेत में शौच के लिए गए 40 वर्षीय सुदर्शन गोप को सामने से भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया. सुदर्शन गोप द्वारा शोरगुल करने पर भालू भाग गया.