Chaibasa (चाईबासा) : सरायकेला जिले राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुजू के समीप में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। चाईबासा–हाता मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के बाहर मुख्य सड़क पर आयरन ओर (लौह अयस्क) से भरा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Chaibasa News: चाईबासा-हाता मार्ग पर सड़क दुर्घटना में व्यवसायी और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत, राजनगर और पोटका के बीच हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। ई-रिक्शा में बैठे कई लोग डंपर के नीचे दब गए थे, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर राहत कार्य में जुटे हैं। घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया है। आशंका जताई जा रही है कि डंपर के नीचे और भी लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए बचाव अभियान जारी है।
मृतकों में ई-रिक्शा चालक भी शामिल होने की आशंका है। हादसे के बाद चाईबासा–हाता रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रुंगटा प्लांट के प्रवेश मार्ग पर सड़क लंबे समय से उबड़-खाबड़ बनी हुई है, जिसकी वजह से डंपर असंतुलित होकर पलट सकता है। हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि रुंगटा प्लांट के पास इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता बढ़ी हुई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
http://हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना, 7 की दबने से मौत
Like this:
Like Loading...