चंपारण/हजारीबाग : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी के तहत चंपारण जिले में प्रशासन की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार रात चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेकपोस्ट पर संयुक्त जांच टीम ने एक इरटिगा कार (संख्या JH02BV-0702) से 16,50,000 (सोलह लाख पचास हजार रुपये) नकद बरामद किए।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस का 25 सदस्यीय दल दिल्ली रवाना, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बनेगी रणनीति
जानकारी के अनुसार, जांच दल ने रात करीब 8:30 बजे वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन में सवार दक्षिण दिल्ली निवासी श्री आकृति कनौजिया के सूटकेस से यह भारी नकदी मिली। पूछताछ के दौरान कनौजिया नकदी के स्रोत या उद्देश्य का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, न ही उन्होंने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया।
इसके बाद दंडाधिकारी सह पंचायत सचिव केदार साव की देखरेख में पूरी राशि को जब्त किया गया और विधिवत जब्ती सूची तैयार की गई। बरामदगी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
छापामार टीम में शामिल अधिकारी:
- संजय कुमार यादव, अंचल अधिकारी, चौपारण
- सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी, चौपारण
- राज कुमार सिंह, सहायक निरीक्षक, चौपारण थाना
- बादल कुमार महतो, सहायक निरीक्षक, चौपारण थाना
- सशस्त्र बल एवं लाठी बल की टुकड़ी
जिला प्रशासन ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। चुनाव अवधि में अवैध नकदी, शराब या अन्य प्रलोभनों के वितरण को रोकने के लिए इस तरह की जांच कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।