Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा लूट छिनतई आदि घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पूर्व प्रधानाध्यापक बसंत नारायण सिंह की पत्नी नमिता सिंह के गले से सोने की चेन छिनकर हेलमेट पहने बाईक सवार फरार हो गया. घटना के समय घनी आवादी वाले बड़ा नीमडीह मोहल्ला में महिला घर के बाहर बांधे रस्सी पर कपड़ा सुखा रही थी. उसी दौरान हेलमेट पहनी बाईक सवार वहां पहूंचा और नमिता सिंह के गले से चेन छिनकर भाग निकला.
चूंकि अपराधी हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पायी है. इस संबंध में पूर्व प्रधानाध्यापक बंसत नारायण सिंह द्वारा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. पुलिस को अब तक इस कांड कोई सफलता नहीं मिली है.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0