Chaibasa:- देश पर किसी भी तरह की आपदा आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका डटकर मुकाबला तो करते ही हैं. आपदा से निपटने का प्रबंधन भी शानदार तरीके से करते हैं. यह बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयकरण कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों की उपलब्धि कार्यशाला पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार प्रकट करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व डीन डॉक्टर पद्मजा सेन ने कही.
उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता की बात आजादी के बाद से की जा रही है. परंतु मोदी ने उसे एक अभियान के तौर पर चलाया और उसका सार्थक परिणाम देखने को भी मिल रहा है. हर घर में शौचालय हो इसकी कल्पना आज तक किसी ने नहीं की किंतु प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी कल्पना की और गांव गांव में इसका साकार रूप देखने को मिल रहा है. सहज कल्पना की जा सकती है कि ग्रामीण महिलाओं के लिए शौचालय का कितना और कैसा महत्व मिला है. महिलाओं को लकड़ी के धुए से निजात बनाने के लिए फ्री गैस कनेक्शन दिया जाना सरकार का एक ऐतिहासिक कार्य है.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ की गई. मुख्य अतिथि और दोनों विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि और दोनों विशिष्ट अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें. स्वागत भाषण वरिष्ठ भाजपा नेता तथा कार्यक्रम के जिला संयोजक अनूप सुल्तानिया ने देते हुए कहा कि शायद चाईबासा भाजपा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि पार्टी के कार्यक्रम में शहर के तीन तीन बुद्धिजीवी शामिल है और अपने विचार प्रकट कर रहें हैं.
डीपीएस स्कूल चाईबासा के प्राचार्य दिपेंद्र साव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 75 वर्षों से जो काम अधर में लटके हुए थे. मोदी जी ने एक झटके में उन कामों को करके दिखाया है चाहे वह धारा 370 को हटाने का हो या पूरे देश में जीएसटी लागू करने का हो या तीन तलाक का मुद्दा ही किया ना हो. श्री मोदी ने अपने साहस का परिचय देते हुए सभी चीजों पर त्वरित गति से निर्णय लिया.
वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई मुझसे यदि यह पूछे कि मोदी के कार्य को दस में से आप कितना नंबर देंगे, तो मैं उन्हें सात नंबर दूंगा. कई कमियों के बावजूद भी नरेंद्र मोदी द्वारा अनेक ऐतिहासिक और जनता को प्रभावित करने वाले फैसले लिए गए हैं. जिसका दूरगामी परिणाम आने वाले वर्षों में हमें देखने को मिलेगा. उन्होंने भारत देश को एक सांस्कृतिक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है.
कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री बडकुंवर गागराई समेत पूर्व विधायक पुतकर हेंम्बोम, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे व दिनेश चन्द्र नदीं, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीस पुरी, पूर्व जिला महामंत्री विपिन लागुरी, जिला उपाध्यक्ष बबलू शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री, ,जय गिरी, अमन सुल्तानिया, रवि विश्वकर्मा, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.