खरसावां: खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदासिंगी गांव में मंगलवार को उस समय क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान असम के सोनितपुर जिला अंतर्गत हगेरी निवासी इंद्रेश्वर नाथ के 30 वर्षीय पुत्र कैलाश नाथ के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश नाथ पुणे से आज़ाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर गुवाहाटी जा रहा था। इसी क्रम में किसी कारणवश वह खरसावां क्षेत्र में उतरा। बाद में उसका शव कुदासिंगी गांव के समीप रेलवे ट्रैक से लगभग 100 फीट दूर एक पेड़ से झूलता हुआ मिला। शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का पैर जमीन पर टिका हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले को आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है और हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान दलबल के साथ मंगलवार सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी जाने के दौरान राउरकेला के समीप आज़ाद हिंद एक्सप्रेस में कैलाश नाथ की किसी युवक से नोकझोंक भी हुई थी, जिसे पुलिस जांच का अहम बिंदु मानकर खंगाल रही है।
फिलहाल युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
http://गंगाधर सोंसिया हत्याकांड का खुलासा: मुख्य अभियुक्त तीलू पुरती गिरफ्तार

