बोकारो में पिछले पांच दिनों से चर्चित जयंत सिंह अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना को लेकर शहर में भारी आक्रोश व्याप्त था। पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने कार्रवाई करते हुए कांड के मास्टरमाइंड विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी सहित कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुकेश राय समेत कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
शादी.कॉम से नंबर लेकर युवती को ब्लैकमेल, बोकारो से साइबर अपराधी गिरफ्तार
बताया गया कि दिनांक 11 दिसंबर 2025 को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-8A, क्वार्टर नंबर-2197 निवासी अमृता सिंह ने अपने पति जयंत सिंह के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुलविंदर सिंह के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक रंजन के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि जयंत सिंह की हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार आरोपी विनोद खोपड़ी की निशानदेही पर पुलिस ने गिरिडीह जिले के पीरटांड़ स्थित जिलेबिया घाटी से जयंत सिंह का शव बरामद किया।
इस कांड में संलिप्त जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें
विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी, मनोज कुमार उर्फ लकी, संजय कुमार उर्फ संजय डोम, आनंद कुमार, वरुण कुमार एवं संजय उर्फ कट्टा शामिल हैं।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक काले रंग की ऑटो कार, दो मोबाइल फोन और चार लाठियां भी बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनोद खोपड़ी एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध बोकारो के विभिन्न थानों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं मनोज कुमार उर्फ लकी का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि विनोद खोपड़ी अब तक धन और रसूख के बल पर बचता रहा है, लेकिन इस बार पुलिस किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतेगी और सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
http://जमशेदपुर जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, बोकारो से व्यापारी गिरफ्तार


