चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को वीर बाल दिवस का आयोजन जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, समाज के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की सहभागिता रही।
महिला कॉलेज, चाईबासा की छात्रा लालमती देवगम का राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयन
इस अवसर पर जमशेदपुर से पधारे कुलवंत सिंह बंटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साहिबजादों का बलिदान सदियों तक राष्ट्र की आत्मा को मार्गदर्शन देता रहेगा। वीर बाल दिवस हमें साहस, धर्म और त्याग जैसे उन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है, जिन पर राष्ट्र की पहचान आधारित है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें आदर्शों और संस्कारों के संरक्षण का संकल्प दिलाता है। भारतीय जनता पार्टी बच्चों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम, त्याग और मर्यादा के संस्कारों को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
वक्ता अनूप सुल्तानिया ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के भीतर राष्ट्रभक्ति और आत्मसम्मान की ज्योति प्रज्वलित करने का अवसर है। साहिबजादों की शहादत यह संदेश देती है कि सत्य और धर्म की रक्षा में आयु नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प सबसे महत्वपूर्ण होता है।
कार्यक्रम में चंद्र मोहन तियू, राकेश पोद्दार, रंजन प्रसाद, रितेश कुमार, पिंटू, जय किशन बिरुली, राजश्री बानरा, रूपा दास, अजय झा, अंगद साव, अनंत सयनम, दिलीप साव, वीरेंद्र कुमार, जगदीश निषाद, पंकज सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि साहिबजादों की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर 2022 को पहली बार वीर बाल दिवस मनाया गया। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर की थी।
वीर बाल दिवस सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों—बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी—की शहादत और अद्वितीय साहस को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर भाजपा एवं केंद्र सरकार द्वारा देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित कर उनके बलिदान को स्मरण किया जाता है।


