सरायकेला:- सरायकेला सदर अस्पताल में अब ब्रेस्ट कैंसर की जांच होगी। कंपनी के सीएसआर के तहत अब कैंसर जांच मशीन लगायी गयी है।बुधवार को कंपनी द्वारा एडीसी सुबोध कुमार, सीएस डॉ विजय कुमार को कैसर जांच मशीन सौंपी है। बैटरी व बिजली दोनों से संचालित होने वाली इस मशीन को कहीं भी शिविर में ले जा कर जांच किया जा सकता है। मशीन को संचालन करने के लिए कोई एक्सपर्ट की आवश्यकता भी नही है, गाईनोकॉलोजीस्ट चिकित्सक इससे संचालित कर जांच कर सकती है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की जांच मशीन लगना सुखद खबर है।कहा कि सरायकेला खरसावां जिला आदिवासी बहुल जिला है साथ ही महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण मिलने पर उन्हें बहार जमशेदपुर या दुसरे राज्यों में जा कर जांच कराना पडता है।उपायुक्त के पहल पर फ्लीट गार्ड कंपनी द्वारा यह मशीन उपलब्ध करायी है।
इसे भी पढे :-चाईबासा : जिला बार एसोसिएशन प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर 25 को