Chaibasa (चाईबासा): मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा शनिवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी ने किया।
चक्रधरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
जंगल के समीप खेत से मिला था अर्धनग्न शव
पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीदारु जंगल के समीप एक खेत में पुआल से ढका हुआ एक अज्ञात युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया था। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी
इस संबंध में खेत मालिक जय किशन होनहागा के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 210/2025, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 103(1)/238 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

विशेष छापामारी टीम का गठन
मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया।
आरोपी की गिरफ्तारी
जांच के क्रम में पुलिस ने 04 जनवरी 2026 को जोगीदारु टोला, तोडांग निवासी प्रधान पुरती उर्फ पल्टु (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हत्या की बात कबूली
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना से पहले उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद उसने गला दबाकर और पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या कर दी।
मृतका की स्कूटी और मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं आरोपी की निशानदेही पर जंगल से मृतका की लाल रंग की स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर JH06L-7980) भी जब्त की गई है। इसके अलावा घटनास्थल से खून लगा पत्थर और आरोपी का मोबाइल फोन समेत अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।
न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया जारी
डीएसपी बहामन टुटी ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों की अहम भूमिका रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है, वहीं पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गहन जांच कर रही है।

