Chaibasa (चाईबासा) : पुलिस द्वारा हाल में हुए लाठीचार्ज की घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इसी के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने पोस्ट ऑफिस चौक पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई एवं पूर्व प्रत्याशी जे.वी. टुबिड मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई निंदनीय और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने निर्दोष आंदोलनकारियों की तत्काल रिहाई और दोषी अधिकारियों पर न्यायिक जांच की मांग की।

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने चेतावनी दी कि “सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे, अन्यथा कोल्हान की जनता निर्णायक जवाब देगी।” वहीं जे.वी. टुबिड ने कहा कि “यह संघर्ष जनता के अधिकार और सम्मान की रक्षा का है, जिसे भाजपा पूरी मजबूती से लड़ेगी।”

जिला अध्यक्ष संजय पांडे, प्रताप कटियार महतो, गीता बालमुचू, रामानुज शर्मा, हेमंत केसरी समेत दर्जनों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए। इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और कहा गया कि प्रशासन की दमनकारी नीतियों को अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
बैठक के अंत में भाजपा ने घोषणा की कि मंगलवार, 29 अक्टूबर को संपूर्ण कोल्हान बंद रहेगा। व्यवसायियों, दुकानदारों और वाहन मालिकों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई है। हालांकि जनता की सुविधा के लिए दूध, अखबार वितरण और मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।
नेताओं ने साफ कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा और जनता की आवाज को दबाने की हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा।


