Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त के नाम पर एक बार फिर फेक आईडी बनाकर साइबर अपरोधियों ने कई लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं. इस बार उपायुक्त अनन्य मित्तल की फेक whatsapp आईडी बनाकर गुमराह कर कई लोगों से राशि की मांग किया है. इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से जिला उपायुक्त कार्यालय से की गई. फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 8431869099 है. इसी नंबर से पैसे मांगे जा रहे हैं.
आमजनों से की गई अपील-
जिला उपायुक्त कार्यालय ने आमजन से अपील की है कि अगर इस आईडी के द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है तो झांसे में नहीं आना है और किसी भी प्रकार की कोई भी प्रकार का लेनदेन ना करें. प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय चाईबासा को उपलब्ध करवाई गई है. पुलिस भी जांच में जुट गई है.
पूर्व के दिनों में उपायुक्त के नाम से साइबर क्राइम हुए-
यह कोई पहली बार नहीं है की साइबर अपराधियों ने उपायुक्त के नाम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की है. इससे पूर्व भी तत्कालीन उपायुक्त अरवा राजकमल की फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत सदर थाना में की गई और मामला दर्ज कर साइबर अपराधी को उत्तर प्रदेश से धर दबोचा गया था.