Chaibasa:- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज जो व्यपारियो की हत्या हो रही है उससे व्यपारी डरे हुए है। जल जंगल जमीन का नारा देकर जिस तरह से “अबुवा राज्य के बबुआ मुख्यमंत्री” के राज में जो लूट मची हुई है जनता इससे परेशान हैं।
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चारदीवारी निर्माण में शुरू हुए विवाद ने आरोपी बने पूर्व मुख्यमंत्री चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में न्यायलय की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई आरोप कई आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा व्यवहार न्यायालय से निकलने के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि यदि राज्य में सरकार होती तो आए दिन जो हत्या, लूट आदि की घटनाएं रांची जमशेदपुर धनबाद में घट रही है, उस पर लगाम लगती। आज जो व्यपारियो की हत्या हो रही है उससे व्यपारी डरे हुए है। जल जंगल जमीन का नारा देकर जिस तरह से “अबुवा राज्य के बबुआ मुख्यमंत्री” के राज में जो लूट मची हुई है जनता इससे परेशान है। हेमन्त सोरेन की सरकार ढाई वर्ष के कार्यकाल में अपनी काली करतूतों के कारण मुसीबत में है। साथ ही राज्य में जो राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है उसके लिए मुख्यमंत्री जिमेवार है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैर में खुद कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे हैं।