Chaibasa:- हाटगम्हरिया सीएफएल के द्वारा एफएल वीक के तहत हरिला गाँव मे वित्तीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जंहा काफी संख्या मे ग्रामीणों ने उपस्थित होकर वित्तीय लेने देने एवं साइबर क्राइम से बचने के लिए जानकारी ली.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आर्थिक प्रशिक्षण के साथ साथ साइबर ठगी से बचाने के लिए आयोजित की जा रही है. यह प्रशिक्षण जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में 13 से 17 तारीख तक मुख्य रूप से आयोजित की जानी है. जंहा हाटगम्हरिया सीएफएल द्वारा चाईबासा प्रखंड के हरिला गांव में सोमवार को आयोजित की गई. इस दौरान जिले के अग्रणी बैंक के पदाधिकारी ने हिस्सा लेते हुए ग्रामीणों को जानकारी भी दी. ज्ञात हो की यह कार्यक्रम आरबीआई बैंक के मनीवाइज प्रोजेक्ट द्वारा सीएफएल के नाम से संचलित है. यह कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक दिन आर्थिक प्रशिक्षण के आयोजन के साथ आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने का भी और सुरक्षित बैंकिंग को लेकर भी प्रशिक्षण मे बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम से ग्रामीणों को अपने गाँव मे ही बैंको की कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो रही है और आर्थिक उत्पादों से भी जुड़ कर लाभ ले रहे है.कई ग्रामीण इस कार्यक्रम की सरहाना भी कर रहे है.