चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 32वीं एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग 2025-26 का शुभारंभ गुरुवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में हुआ। उद्घाटन दिवस पर खेले गए पहले मुकाबले में गत विजेता लारसन क्लब चाईबासा ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को एक बेहद रोमांचक मैच में 5 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की और पूर्ण 4 अंक अर्जित किए।
एस.आर. रूंगटा बी-डिविजन लीग 2025-26: आमर्त्य चौधरी का शतक, चाईबासा क्रिकेट क्लब 109 रन से विजेता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लारसन क्लब की टीम 31.2 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षत पटेल ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए। इसके अलावा ललित शुक्ला (27), तौसिफ अहमद (20), जन्मजय सिंह यादव (19), देवांश शुक्ला (19) तथा फैजानुल रहमान (18 नाबाद) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाजी में चक्रधरपुर की ओर से परमजीत सिंह ने 39 रन देकर 4 विकेट, जबकि संतोष ने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 28.1 ओवर में 167 रन पर सिमट गई और मात्र पाँच रनों से जीत से चूक गई। टीम की ओर से अभिषेक चम्पाती ने 1 चौका और 8 छक्कों की बदौलत मात्र 33 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेली। सुमित शर्मा (30), एस. अनुज उरांव (20) और आशीष कुमार सिंह (12) ने भी रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
लारसन क्लब के गेंदबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फैजानुल रहमान ने 28 रन देकर 3 विकेट, सत्यम सिंह ने 52 रन देकर 3 विकेट, विनय यादव ने 24 रन देकर 2 विकेट जबकि कप्तान आनंद और जन्मजय सिंह यादव को 1-1 सफलता मिली।
लीग के अंतर्गत लारसन क्लब का अगला मुकाबला शुक्रवार को यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा।

