Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के बालजुड़ी गांव में अंधविश्वास की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के ही कुछ लोगों ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डायन-बिसाही का आरोप लगाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शव को गोईलकेरा जाने वाली पुलिया के पास फेंक दिया।
घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह हुआ, जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो पुलिया के पास पड़े शव को देखा और गांव में इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतका की पहचान जमुना पूर्ति (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने छोटे बेटे शिव कुमार पूर्ति, बहू सुखमती पूर्ति और बेटी सूर्यमणि कुंकल के साथ बालजुड़ी गांव में रहती थी। बताया जाता है कि गांव में कुछ लोगों ने जमुना पूर्ति पर डायन होने का शक जताया था, जिसके बाद देर रात उसे घर से बाहर बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोनुवा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के पीछे अंधविश्वास का मामला प्रतीत हो रहा है और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 
