Chaibasa : भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को सार्थक बना दिया आज की पदयात्रा कार्यक्रम सुफलसाई चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा एवं हजारों के संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मार्ग में कई संस्था तथा विभिन्न समुदाय के लोगों ने नेताओं को माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो कार्यक्रम का उद्देश्य प० सिंहभूम जिला में जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज की यात्रा कार्यक्रम विभिन्न जाति वर्ग एवं धर्म के लोगों को जोड़कर किया गया. निर्धारित मार्ग से पदयात्रा करते हुए गांधी मैदान शहीद पार्क चौक पहुँचकर एक सभा का भी आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चंपिया, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास सहित अन्य नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया. इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब विरोधी है लोगों का रोजगार छीन कर महंगाई के गर्त में धकेलने का काम किया है. तेजी से कुछ पूंजीपतियों के हाथ में देश चला जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी लोगों को आपस में जोड़ने का काम करें और मीडिया तथा केंद्र सरकार के द्वारा फैलाई नफरत और अफवाह से लोगों को अवगत कराएं. जहां कहीं भी कांग्रेस की सरकार बनती है भाजपा के लोग संवैधानिक व्यवस्था को कुचलने का काम करते है और सरकार गिराने के लिए तत्पर रहते है. इन सभी का मुंहतोड़ जवाब देने का तैयारी कर लेना है.
मुख्य आकर्षक और कोल्हान के लोकप्रिय नेता मधु कोड़ा ने अपने रंग और अंदाज में आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की मिली सारी सुविधाएं केंद्र की मोदी सरकार छीन रही है एवं सभी सरकारी व्यवस्थाओं पर काबिज होकर जनता के मान-मर्दन का कार्य कर रही है. मेहनत करने वाले लोगों को जीएसटी और सीबीआई लगाकर परेशान किया जा रहा है.
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि महिलाओं को खासकर उनके रसोई एवं गृहस्थी चलाने में आ रही दिक्कत के कारण परिवार टूटने जैसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य कमाई कम होने के कारण प्रभावित हो रहे है. कांग्रेस टूटे घरों को और टूटे दिलों को इस यात्रा के माध्यम से जोड़ने का संदेश देती है और आम जनता के साथ उनके हर सुख दुख में साथ है. मंच संचालन मुकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन राज कुमार रजक ने किया.
मौके पर अम्बर राय चौधरी, रंजन बोयपाई, मायाधर बेहरा, नितिमा बारी बोदरा, प्रितम बांकिरा, त्रिशानु राय, राजेश शुक्ला, जितेन्द्रनाथ ओझा, पुरेन्द्र हेम्ब्रम, सुनित शर्मा, सौरभ अग्रवाल, डॉ. नंदलाल गोप, शिवकर बोयपाई, धनश्याम गागराई, निसार अहमद, कैरा बिरुआ, गोविंद प्रधान, हसलुद्दीन खान, विवेक विशाल प्रधान, कमल लाल राम, देवराज चातर, जहाँगीर आलम, रंजीत यादव, मासूम रजा, संजय रवि, संतोष सिन्हा, अनूप करण, बबलू कुमार रजक, राकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ तामसोय, सुरेश सावैयां, पूर्णचन्द्र कायम, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, मिली बिरुवा, सनातन बिरुवा, जय प्रकाश महतो, अभिजीत चटर्जी, मांगु हो, मनोज भंसाली, दिकु सावैयां, रमेश ठाकुर, जादोराय मुंडरी, मंजीत प्रधान, ललित कुमार दोराईबुरु, जय प्रकाश लागुरी, ईस्माईल सिंह दास, निराकर बिरुवा, प्रमोद बेहरा, जंग बहादुर, डॉ.क्रांति प्रकाश, विजय सिंह सामड, राहुल पुरती, चंद्रमोहन गौड़, राजेन्द्र कच्छप, अमन लोंगा, रामेश्वर बाहन्दा, ललित कर्ण, रवि कच्छप, मोहन सिंह हेम्ब्रम, हरीश चन्द्र तामसोय, सुरज मुखी, आमोद साव, रमेश सिंह, आफताब आलम, चंचल यादव, नारायण निषाद, सिकुर गोप , सिंगराय गोप, राजू कारवा, मो.सलीम, अनुप्रिया सोय, रवि कच्छप, सुशील कुमार दास सहित सभी प्रकोष्ठ विभाग संगठन के अध्यक्ष-चेयरमैन, वरीय कांग्रेसी आदि उपस्थित थे.