चाईबासा: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. भाजपा नेता ने झारखंड में भ्रष्टाचार के विरोध में 21 अप्रैल से आंदोलन चलाने का ऐलान किया.
बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर 21 से 30 के बीच राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेगी. इधर चाईबासा पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा जिला कार्यालय में करीब एक घंटे बैठक चली जिसमें बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. वर्तमान सरकार द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है. सोरेन परिवार अवैध तरीके से जमीन की खरीद बिक्री में लिप्त है और राज्य की जनता को गुमराह कर रही है. मुख्यमंत्री खुद अपने नाम से खनन पट्टा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार काम नहीं कर रही, कमाने में लगी हुई है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर दो वर्षों में देखें तो कहीं कोई काम हुआ ही नहीं. कहीं कुछ काम हुआ भी है तो कमाने की नीयत से. राज्य में लूट मची हुई है और सरकार ने लूटने की खुली छूट दे रखी है. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है जब हमारी सरकार आएगी तब हम लोग इनकी जांच करवाएंगे और लूट के कारोबार को सामने लाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन सारे मुद्दों को लेकर 21 से 30 अप्रैल के बीच राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आंदोलन करने को कहा.