Chaibasa : किट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के तत्वाधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता में कटक स्थित रेवेंशॉव विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में कोल्हन विश्वविद्यालय का दूसरा मैच राँची विश्वविद्यालय के साथ खेला गया। जिसमें कोल्हान की टीम ने 141 रन बनाकर मैच को जीता।
जिसमें कप्तान आशीष कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राँची विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 139 रन बना सकी। इस दौरान राँची विश्वविद्यालय की तरफ से नागेंद्र मिश्रा ने 44 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए। कोल्हन विश्वविद्यालय की ओर से आकाश कुमार ने पांच ओवर में 39 रन खर्च कर तीन खिलाड़ियों को चलता किया तो वही हिमांशु सिंह ने 5 ओवर में 18 रन खर्च कर दो खिलाड़ियों को चलता किया। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम के सलामी बल्लेबाज भानु आनंद और आशीष कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में टीम का स्कोर 30 के पार पहुंचा दिया। लेकिन कप्तान आशीष कुमार छक्का मारने के दौरान 15 के निजी स्कोर पर वह अपना विकेट गवां बैठे उसके बाद भानु आनंद और गौरव सेन की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन इसी 100 के स्कोर पर भानु अपना विकेट गवां बैठे। लेकीन तब-तक भानु के 71 रन कि बदौलत टीम मजबूत स्थिति में आ गई और कोल्हान की टीम ने 18.1 ओवर में कोल्हान की टीम ने 141 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रांची की तरफ से प्रेम, पुरुषोत्तम और शुभम को 1-1 सफलता हासिल हुआ। आपको बताते चले इससे पूर्व कोल्हान की टीम ने चांसलर प्रतियोगित में रांची को हराकर अपने नाम किया था जो अबतक बरकरार है और एक बार फिर पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में रांची को बडे अंतर से हराकर कोल्हान ने इस जीत को बरकरार रखा है। इस जीत के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडा, कुलसचिव जयंत शेखर, एफए रमेश कुमार वर्मा, छात्र संकाय पाधिकारी एस. सी.दास सहित अन्य ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। खेल अधिकारी मनमथ नारायण सिंह ने कोल्हान के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।