गुआ। खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार (चाईबासा प्रक्षेत्र) के तत्वधान में आयोजीत 59 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह प्रतियोगिता 2021 समारोह जो की जेएसपीएल के सोयाबली माइंस में 20 अप्रैल को आयाजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेल बोकारो स्टील प्लांट की मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस को तीन पुरस्कार मिला।
मेघाहातुबुरु प्रबंधन को विस्फोटकों का सुरक्षित संचालन के लिये द्वितीय पुरस्कार, स्वचालन और डिजिटलीकरण हेतु द्वितीय एंव समूह व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के लिये तीसरा पुरस्कार मिला। उक्त पुरस्कार को मेघाहातुबुरु खादान के महाप्रबंधक (खान) एस के सिंह, सहायक महाप्रबंधक संदीप भारद्वाज, सहायक महाप्रबंधक एस यू मेद्दा एंव वरिष्ठ प्रबंधक अवधेश कुमार ने प्रभात कुमार से ग्रहण किया।
इस प्रतियोगिता में झारखण्ड-उड़ीसा क्षेत्र में संचालित दर्जनों छोटी-बडी़ श्रेणी की खादान प्रबंधनों को भी अलग-अलग श्रेणी में बांट अच्छे कार्यों के लिये अलग-अलग पुरस्कार दिये गये। मेघाहातुबुरु प्रबंधन को मिले उक्त तीन पुरस्कार के लिये सीजीएम आरपी सेलबम ने खादान के सेलकर्मियों व अधिकारियों के अलावे ठेका श्रमिकों व यहाँ की जनता के प्रति आभार जताया है।