Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कल से 9वीं अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर होने जा रहा है. उद्घाटन मैच में कल गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा से होगा.
इसे भी पढ़ें : एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग 2024-25, अजित सिंह की घातक गेंदबाजी, एम०सी०सी० चाईबासा ने यंग झारखंड को किया पराजित
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कुल 22 क्लब भाग ले रही है. नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाईनल तक के सभी मैच 30-30 ओवरों के खेले जाएंगे जबकि दोनों सेमी फाईनल एवं फाईनल मैच 35-35 ओवर का होगा. जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर को जबकि ग्रुप-बी में उपविजेता टीम मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा को रखा गया है. उद्घाटन मैच में कल 29 दिसंबर को गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला नेशनल क्रिकेट क्लब जामदा से होगा वहीं 30 दिसंबर को मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला राइवल क्रिकेट क्लव गुवा से होगा. 2 जनवरी को लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा से, 3 जनवरी को स्टूडेंट क्लब चाईबासा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से तथा 4 जनवरी को देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से होगा.
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल के मुकाबले 23 जनवरी से प्रारंभ होंगे जबकि सेमी फाईनल मैच क्रमशः 29 एवं 30 जनवरी को तथा फाईनल मुकाबला रविवार 2 फरवरी को खेला जाएगा.