Chaibasa (चाईबासा): भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय चाईबासा में संगठन पर्व सदस्यता अभियान की योजना बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू एवं प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद उपस्थित रहे.
सदस्यता अभियान की रूपरेखा की तैयार
बैठक की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. इस अवसर पर जिले में अब तक हुए सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और भविष्य में सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई.
घर-घर जाकर सदस्यता को देना है बढ़ावा
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, और हम सभी इस पार्टी के सदस्य हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है. सदस्यता अभियान जितना सफल होगा, संगठन उतना ही मजबूत होगा. इस अभियान में सभी बूथों पर विभिन्न समुदायों, वर्गों और टोलों को ध्यान में रखते हुए घर-घर जाकर सदस्यता को बढ़ावा देना है. साथ ही, यदि किसी जनसमस्या का सामना करना पड़े, तो उसका समाधान भी करना है और उस सूचना को जिला और केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाना है, क्योंकि हमारी पार्टी अंत्योदय के सिद्धांत पर विश्वास करती है.
प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने भी सदस्यता अभियान को लेकर अपने विचार और सुझाव साझा किए. बैठक का संचालन अभियान सहसंयोजक अमरेश प्रधान द्वारा किया गया.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता जे.बी. तुबिद, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सारंगी, सतीश पुरी, अभियान संयोजक अनिल विरूली, सह संयोजक शम्भू हाजरा, पवन शंकर पांडे, मालती गिलुवा, राकेश बबलू शर्मा, श्री किशोर डाडा, सन्नी पासवान, आनंद सयनम, जय किशन बिरूली, हर्ष रवानी, चंद्र मोहन तिव, सुरेश साव, तीरथ जमुदा, रूपा, संजय मिश्रा, दास रानी बंदिया समेत मंडल अध्यक्ष, सदस्यता अभियान के मंडल संयोजक, सहसंयोजक और कार्यकर्ता उपस्थित थे.