Jhinkpani : जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने गुरुवार को टोन्टो प्रखंड के केंजरा गांव में लघु सिंचाई विभाग से बन रहे चैक डैम का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अनियमिता पायी गई. कहीं मजदुरी भुगतान में कमी तो कही काम की गुणवत्ता में कमी पाई गई.
निरीक्षण में जिला परिषद सदस्य ने पाया कि श्रमिकों को पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों को 335 रुपये की जगह 300 रुपये दिया जा रहा हैं. कम पैसे दिये जाने की पूष्टि वहां पर कार्य कर रही महिला श्रमिका सुभा हेस्सा लक्ष्मी हेस्सा तथा जांगी हेस्सा ने किया. महिला श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उन्हे तीन सौ रुपये का भुगतान किया जाता है. जबकि हस्ताक्षर 340 रुपये पर करवाया जाता है.
उचित मजदूरी का नहीं हो रहा भुगतान
डैम निर्माण में दूसरे सिमेंट को प्रयोग किया जा रहा है. मजदुरों ने डैम के बिना फाटक निर्माण कराए जाने पर आपत्ति दर्ज करायी है. ग्रामीणों ने कहा कि बिना फाटक के डैम का निर्माण किये जाने से बालू मिट्टी जम जायेगा. जिससे पानी के निकासी में समस्या होगी. इसे लेकर मजदूरों ने पूर्व में भी कनीय अभियंता से आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन इसपर कोई सुधार नहीं हुआ है.जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि सभी जगह उचित मजदूरी नहीं दी जा रही है. इसका विरोध किया जायेगा. इसकी जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को भी दी जायेगी.