Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को सफलता मिल रही है. इस क्रम में टोन्टो थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम के तुम्बाहाका में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए एक आईईडी बम बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने उसी स्थान पर निष्क्रिय कर दिया.
पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के टॉप लीडर मिसिर बेसिरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी नक्सलियों अपनी दस्ता के साथ लगातार कोल्हान क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. पुलिस उन्हें के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. नक्सलियों का विरोध में पुलिस ने पिछले कई दिनों से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन 174, बटालियन 193, बटालियन 07 और बटालियन 26 की टीम के द्वारा लगातार नक्सलियों का विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस नक्सलियों का विरुद्ध अभियान के दौरान टोन्टो थाना अंतर्गत वनग्राम के तुम्बाहाका पहुंचे तो नक्सलियों ने यहां सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से एक 3.5 किलो का आईईडी बम लगा रखा था. पुलिस जवानों की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और आईईडी बम को बरामद कर लिया. नक्सलियों के खिलाफ में पुलिस की कोल्हान क्षेत्र में लगातार अभियान जारी है.