Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के तीन होनहार फुटबॉल खिलाड़ियों को जमशेदपुर एफसी अंडर 13 में शामिल किया गया है. तीनों खिलाड़ियों के लगातार उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए जमशेदपुर एफसी अंडर 13 के लिए चयन किया गया है.
इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा में दो दिवसीय फुटबॉल सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के लिए चयन संपन्न-thenews24live
जिले के 5 फुटबॉल खिलाड़ियों ने अंडर 13 में बनाई जगह – चाईबासा के कमारहातु निवासी मोटाय देवगम और आंडुवाबाना के मानकी पाड़ेया के अलावा जिले के और तीन होनहार फुटबॉलरों टोंटो प्रखंड के राजंका के लालसिंह पुरती, झींकपानी प्रखंड के चांदीपी निवासी अर्जुन गोप, मंझारी प्रखंड के मनोरंजन चांपिया का चयन जमशेदपुर एफसी अंडर-13 टीम के लिए किया गया है. इस तरह अब जिले के पांच उदीयमान नन्हें फुटबॉलर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पैर जमा चुके हैं.
ये सभी खिलाड़ी टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्रों चाईबासा और झींकपानी में सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोच लव आल्डा, जितेंद्र बारी, कालीचरण गोप और संजय कारवा के देख-रेख में फुटबॉल सीखते हैं. जिले के लिए गौरव की बात है कि लालसिंह पुरती टीम के कप्तान है.
खिलाड़ियों का लिया गया था ट्रायल :- ज्ञात हो कि गत माह भारतीय फुटबॉल संघ, झारखंड फुटबॉल संघ और टाटा स्टील के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेबी लीग व सेंटर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर इन खिलाड़ियों का ट्रायल जमशेदपुर एफसी द्वारा लिया गया था.
प्रदर्शन बरकरार रखने पर अंडर- 13 टीम में मिली जगह :- इसमें भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखने से इन्हें अन्तिम रूप से अंडर -13 टीम में शामिल किया गया. ये खिलाड़ी बेल्लारी कर्नाटक में शुक्रवार से शुरू राष्ट्रीय जेएसडब्ल्यू लीग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे. अब ये खिलाड़ी टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से भारतीय फुटबॉल के भविष्य के रूप में तैयार किए जाएंगे. इसके लिए इन्हें देश के नामचीन फुटबॉल क्लबों के होनहार जूनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
हर्ष व्यक्त कर दी शुभकामनाएं :- जिले के होनहार फुटबॉलरों के जमशेदपुर एफसी टीम में जगह बनाने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलने पर सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सह सूबे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर समेत एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों टीके मित्रा, कुलचंद कुजूर, अर्जुन बानरा, गारदी मुंडा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें :- किरीबुरू सेल एकलव्य आर्चरी अकादमी की खिलाडी का जूनियर रिकर्व महिला कैंप के लिए हुआ चयन, अकादमी में हर्ष