Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी निवासी परमेश्वर पुरती पे० स्व. लाखो पुस्ती से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी कर ली। आवेदन प्राप्त होने पर मुफ्फसिल दर्ज किया गया।
मामला दर्ज
इस मामले में धारा 319(2)/318(4)/316(2)/61/338/336(3)/340(2)/3(5) BNS 2023 एवं 66(C)/66(D) IT Act के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प. सिंहभूम चाईबासा द्वारा तुरंत विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर विवादित बैंक खाता होल्ड कराया।
तकनीकी साक्ष्यों एवं CCTV फुटेज के आधार पर मो० सकीर अंसारी (उम्र 20) पिता मो० जमसेद अंसारी, पता रघुनाथपुर थाना खागा जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया।

बरामद सामान
OPPO Reno12 5G मोबाइल फोन
आरोपी का आपराधिक इतिहास
देवघर (साइबर) थाना कांड सं0 100/21 दिनांक 13.12.2021, धारा 212/419/420/467/468/471/120B एवं 66(B)/66(C)/66(D) IT Act
http://शादी.कॉम से नंबर लेकर युवती को ब्लैकमेल, बोकारो से साइबर अपराधी गिरफ्तार

