चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोंटो थाना क्षेत्र से आईडी बम लगाने वाले पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड से हथियार लूट और अन्य कांड में थे शामिल
गिरफ्तार नक्सलियों में जय सिंह अंगरिया उर्फ राउतु अंगरिया, मदन अंगरिया, अभिषेक हंसदा उर्फ मटलू उर्फ चौड़े, सुकलाल बारा उर्फ चाड़ा और मोने तियू का नाम शामिल है. सभी नक्सली पश्चिम सिंहभूम जिले टोंटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने अभियान के दौरान पांचों नक्सली को गिरफ्तार किया है. हालांकि कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि टोन्टो थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गौबुरू के आस पास के जंगलों में पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए प्रतिबंधित भा०क०पा० माओवादी का एक दस्ता के द्वारा जगह जगह पर कई आई०ई०डी० लगाए हुए है और ये सभी गौबुरु गाँव के अगल बगल भ्रमणशील रहकर पुलिस बल की गतिविधि पर निगरानी रख रहे है. इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चाईबासा के नेतृत्व में CRPF 193F BN, CRPF 174 BN, झारखंड जगुआर बी०डी०डी०एस० टीम एवं जिला पुलिस के सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर गौबुरू के आस पास छापामारी किया गया.
पाँचों व्यक्ति ने आगे बताये कि भा०क०पा० माओवादी के सक्रीय सदस्य (1) अश्विन (2) सुशांत (3) अपटन दा के दस्ता के सदस्यों के साथ मिलकर ये लोग पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए गौबुरू के आस पास के जंगल में जगह जगह पर कई आई०ई०डी० लगाए है. आई०ई०डी० लगाए हुए स्थान से बरामद करा सकते है. इनके स्वीकारोक्ति ब्यान के निशानदेही स्थान पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ओपरेशन चलाया गया.