Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में टोंटो थाना अंतर्गत पाटातोरब पहाड़ी रास्ते से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को 5 किलोग्राम का 1 आइईडी बम और 2 स्पाइक होल बरामद करने में सफलता मिली है. जिसे उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :- चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोंटो थाना क्षेत्र से आईडी बम लगाने वाले पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को टोंटो थाना अंतर्गत पाटातोर जंगली व पहाड़ी रास्ते सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 5 किलोग्राम के 1 आइईडी बम और 2 स्पाइक छेद बरामद किया गया. पुलिस जवानों की सतर्कता बरतने से नक्सलियों का नापाक इरादों पर पानी फेर दिया.
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आईईडी बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुवार, सीआरपीएफ के 197 बटालियन और बम निरोधक दस्ता 197 बटालियन के जवान शामिल थे. नक्सलियों के खिलाफ अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
http://नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में 1 जवान घायल, 5 किलो के 10 सीरीज आईडी किया बरामद