चाईबासा पुलिस कार्रवाई: अपराध नियंत्रण की दिशा में सख्त कदम
Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चाईबासा पुलिस कार्रवाई के तहत सदर थाना क्षेत्र में महिला से बैग छिनतई की घटना का पुलिस ने महज कुछ ही समय में सफल उद्भेदन कर दिया है।
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगरी इलाके में एक महिला से बैग की छिनतई की गई थी। बैग में एक मोबाइल फोन, 3000 रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।
छिनतई की दो अलग-अलग घटनाओं का पुलिस ने कियाउद्भेदन, तीन गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
पीड़िता के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला
इस चाईबासा पुलिस कार्रवाई के संबंध में पीड़िता माधुरी आलडा द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड संख्या 108/2025, दिनांक 20.12.2025, धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

त्वरित छापेमारी में आरोपी गिरफ्तार
गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल अपराधकर्मी रवि कुमार साव को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र करीब 32 वर्ष है और वह न्यू कॉलोनी नीमडीह, सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी लूट के एक मामले में जेल जा चुका है, जिससे उसका आपराधिक इतिहास उजागर हुआ है।
जप्त सामानों का पूरा विवरण
चाईबासा पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किए गए—
OPPO कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन ₹3000 नकद राशि
ग्लैमर मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या JH 06G-37001)
B.A. सेमेस्टर के मूल दस्तावेज, किताबें और नोटबुक
आधार कार्ड की छायाप्रति
सभी बरामद सामानों को विधिवत जब्त कर लिया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार— मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 84/25
दिनांक: 23.05.2025 धारा: 309 (4) BNS यह तथ्य दर्शाता है कि आरोपी आदतन अपराधी है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी
इस चाईबासा पुलिस कार्रवाई में शामिल प्रमुख अधिकारी— बहामन टुटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तरुण कुमार, थाना प्रभारी, सदर थाना पु.अ.नि. चंद्रशेखर, पु.अ.नि. धनंजय सिंह, स.अ.नि. धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं सदर थाना के अन्य पुलिसकर्मी
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार साव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाईबासा पुलिस कार्रवाई आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगी।
http://Adityapur: छिनतई कांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन और बाइक बरामद







