Chaibasa :- रविवार को रोटरी क्लब चाईबासा ने स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज चाईबासा मे “एक पेड़ सौ जिंदगी” कार्यक्रम के तहत 550 पौधो का पौधारोपण कर एक ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी अध्यक्ष हिना ठक्कर ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से प्रायोजक पुनीत सेठिया के सहयोग से हम यहां लगातार पौधारोपण कार्य करते आ रहे हैं. यह हमारा प्रण है कि हम इस कॉलेज में तब तक पौधा रोपण करते रहेंगे जब तक यह पूर्ण रूपेण ग्रीनलैंड ना बन जाए. इस दौरान मंचासीन पदाधिकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य देवव्रत राहा, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के पर्यावरण निर्देशक रोटेरियन अनिल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक सुशील चौमाल एवं अध्यक्ष रोटेरियन हिना ठक्कर को क्रम से रोटेरियन विष्णु भूत, सुशील मुंधडा निलेश दोदराजका एवं प्रविण पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य देव्रत राहा ने रोटरी के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा लगाए गए. पौधों का हमारे कॉलेज के सभी छात्र छात्राऐं अच्छी तरह से देखभाल करते हैं और करते रहेंगे.
रोटेरियन महेश खत्री ने भी वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर आज तक की जानकारी दी. रोटेरियन अनिल शर्मा ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण पर रोचक एवं ज्ञानवर्धक बातें बताई. रोटेरियन अमित पोद्दार का मंच संचालन अद्वितीय था. कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन सुशील चौमाल ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सभा का समापन किया.