Chaibasa:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा स्थानीय व्यवहार न्यायालय, चाईबासा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान गठित कुल 10 बेंचो के द्वारा बैंक ऋण, भूमि, श्रम, रेलवे, बिजली, वन, मोटर दुर्घटना, उत्पाद शुल्क आदि के कुल 4240 मामलों का निष्पादन किया गया एवं एक करोड़ 85 लाख 36 हजार 89 रुपए का समायोजन हुआ। उक्त जानकारी प्राधिकार की सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का अवलोकन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्याम नंदन तिवारी, प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह ने भी किया।
इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला के द्वारा पीड़ित मुआवजा योजना के अंतर्गत 6 पीड़ितों को बीस लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता अदालत का भी आयोजन किया गया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला के दिशा निर्देश में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बेंच प्रथम में पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित वादों का निपटारा न्यायिक पदाधिकारी पारिवारिक न्यायालय योगेश्वर मनी के द्वारा किया गया. बेंच द्वितीय मे मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलों का निष्पादन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश के द्वारा किया गया. बेंच तृतीय में बिजली से संबंधित वादों का निष्पादन जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्याम नंदन तिवारी के द्वारा किया गया. बेंच चतुर्थ में सुलहनीय आपराधिक मामलों का निष्पादन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शंकर महाराज के द्वारा किया गया, बेंच पंचम में सिविल मामलों का निष्पादन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा, बेंच संख्या षष्ठ में मुकदमे से पूर्व (pre litigation) से जुड़े वादों का निपटारा
अपर न्यायिक दंडाधिकारी वरीय श्रेणी राजश्री अपर्णा कुजूर, बेंच संख्या सप्तम में रेलवे से जुडे मामलो का निपटारा रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अमिकर परवार के द्वारा, बेंच अष्टम् में वन से जुड़े वादों का निष्पादन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तौसीफ मिराज के द्वारा, बेंच संख्या नवम में उत्पाद शुल्क कानून से जुड़े मामलों का निपटारा न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार और बेंच संख्या दशम में उपभोक्ता अदालत के लंबित मामलों का निपटारा उपभोक्ता अदालत के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने किया।