Chaibasa/Gua:- श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति चाईबासा द्वारा आज बाबा मन्दिर आमला टोला में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी धुमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव में प्रातः 10 बजे से पुजा अर्चना एवं संध्या 6बजे से सुन्दर काण्ड पाठ व किर्तन आयोजित किया गया। जिसमें पुरुलिया से पधारी कलाकार शीतल कटारुका एवं योगिता लाठा ने अपनी मधुर वाणी से किया। कार्यक्रम में बाबा मन्दिर को फुलों से सजाया गया छप्पन भोग लगाया गया। इस कार्यक्रम में निरंजन खिरवाल, दीपक खिरवाल, वेदांत खिरवाल, बसन्त खिरवाल अभिषेक मिश्रा त्रिशानु राय जीवन वर्मा सुशील रुंगटा एवं रमेश खिरवाल ने सहयोग किया।
गुआ में महावीर जयंती पर भंडारे का हुआ आयोजन
गुआ। गुआ से बड़ाजामदा जाने वाले बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा महावीर जयंती पर भगवा झंडे से मंदिर को सजाया गया, लोगों ने पूजा अर्चना की। साथ ही इस महावीर जयंती पर महिला मंडल के द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें महावीर जयंती के जन्म से लेकर उनके सुंदरकांड को पढ़ा गया। अंत में भजन कर्तन किया गया। उसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा भंडारे का किया गया आयोजन जिसमें खीर, पूरी, सब्जी, हलवा, शरबत का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। इस दौरान इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर कुमार पाठक, सुदीप दास, राज कुमार तांती, राम गुप्ता, प्रेम बहादुर, संतोष दास, मनोज पंडा, संगीता नायक, राहुल वर्मा, सुनील, प्रीतम बहादुर, रेनू देवी, बंधन दास सहित अन्य मौजूद थे।