Chaibasa:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब मतदान सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. वही चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी और गुईबेड़ा के सकड़ो ग्रामीणों ने मतदान केंद्र अचानक परिवर्तन किए जाने से मतदान करने से इंकार कर दिया है.
ग्रामीणों की माने तो पूर्व के दिनों मेंलोकसभा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होते रहा है. उसके बावजूद भी ग्रामीणों को इसकी सूचना दिए बगैर ही इस बार ईचाकुट्टी मध्य विद्यालय से केंद्र को परिवर्तन कर दिया गया है वर्तमान में जहां मतदान केंद्र स्थापित किया गया है वह गांव से 8 किलोमीटर दूर है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र को ग्रामीणों से कितनी दूर बना दिया गया है यही मुख्य समस्या का कारण है. जिसे लोग काफी आक्रोशित है. मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को आने जाने के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है. जिस कारण वृद्ध महिला-पुरुष एवं अन्य लोग इतनी दूर मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ हैं. गांव के नजदीक बाइपी मध्य विद्यालय है जहां सभी गांव के मतदाता पहुंचकर आसानी से अपना मतदान कर सकते हैं. परंतु अचानक मतदान केंद्र परिवर्तन कर दिए जाने से 858 मतदाता अपना मतदान नहीं कर सकेंगे.
बाईपी और गुईबेड़ा के ग्रामीणों ने एसडीओ चक्रधरपुर सह निर्वाचन पदाधिकारी के नाम पत्र लिखकर मतदान केंद्र संख्या 278, 279 एवं गुड़ीवाड़ा 280 मतदान केंद्रों को अचानक परिवर्तन किए जाने का विरोध करते हुए मतदान से इनकार करते हुए बाईपी मध्य विद्यालय में ही मतदान केंद्र देने की बात कही है.