Chaibasa:- चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड-सदर पंचायत पंडावीर और बडालगिया के मुंडाओं एवं ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान केंद्रों को पूर्व की तरह समीप बनाएं रखने की मांग की है। इस संबंध में विधायक दीपक बिरुवा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर उस क्षेत्र की जनता की समस्याओ को रखते हुए संबंधित गांव में ही मतदान केंद्र की व्यवस्था कराने का प्रस्ताव दिया।
विधायक दीपक बिरुवा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि पंडावीर और बड़ालगिया पंचायत के ग्रामीण पंडावीर एवं बड़ालगिया के सभी मतदान केंद्रों को पूर्व की तरह रखना चाहते हैं। ताकि मतदाता को मताधिकार के लिए 15-20किमी की दूरी तय न करना पड़े।
वर्तमान में जहां मतदान केंद्र बनाया जा रहा है गरमी के मद्देनजर मतदाताओं को अपने गांव से मतदान केंद्र की दूरी लगभग 15-20 किमी होगी। इससे ग्रामीण मतदाताओं को काफी परेशानी होगी और लंबी दूरी के कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित होंगे।
मतदान केंद्रों की वर्तमान विवरणी-
पंडावीर पंचायत के अंजदबेड़ा, जोजोहातु, सिंगीझारी, हेस्साबांध, पासुबेड़ा, पेटापेटी, रंगामाटी, बड़ा बंकाउ गांव सभी के लिए एकमात्र मतदान केंद्र के.वी. उच्च विद्यालय बरकेला को बनाया जा रहा है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
इसी तरह बड़ा लगिया पंचायत के गांव रो-रो, तिलैयसूद, जुगीदारु, कबरागुटू, छोटा लगिया के लिए एकमात्र मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बड़ालगिया बनाया जा रहा है। जिसके लिए स्थानीय मतदाताओ ने रोष जताया।
इस मामले में विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि यदि 8-9 गांव के लिए एक ही मतदान केंद्र बनाए जाने से ग्रामीणों को परेशानी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक दृष्टि कोण से मतदाताओं को 15-20 किमी की दूरी तय करनी होगी। इसलिए हर गांव में मतदान केंद्र की व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीण मताधिकार से वंचित न हो और केंद्रो की दूरी पर विशेष ध्यान देते हुए मतदान केंद्र बनाए जाने की सिफारिश विधायक दीपक बिरुवा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से की है।