Chaibasa/Gua:- पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा व विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में कोरोना काल के दो वर्षों के बाद ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोग आज सुबह ही निर्धारित समय अनुसार सुबह में ईदगाह मैदान पहुंचे यहां सामूहिक रूप से नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। ईदगाह मैदान के अलावा सदर बाजार स्थित मस्जिद, जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की।
वंही अंजुमन इस्लाहूल मुस्लमिन कमिटी किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तत्वाधान में किरीबुरु स्थित मस्जिद प्रांगण में मौलाना मोहम्मद नौशाद आलम फैजी एवं गुआ के मस्जिद में मौलाना हसलाइंद द्वारा ईद का नमाज अदा करा हर्षोउल्लास एंव शांतिपूर्ण तरीके से ईद का पर्व मनाया गया। ईद का यह त्योहार रमजान के महीने की त्याग, तपस्या और व्रत के उपरांत 3 मई को नमाज अदा कर मनाया गया। ईद के नमाज में शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम मुसलमान भाई शरीक हुये। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगा ईद की बधाई दी तथा यह प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करनेवाला पर्व को और प्यारा, ऐतिहासिक बनाने के लिये एक-दूसरे के घर जाकर सेवईयां खाकर मुंह मिठा किये। ईद के अवसर पर विभिन्न समुदाय के लोगों ने मुस्लिम भाईयों को गले लगा ईद की बधाई दी। इस दौरान किरीबुरु इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का एवं गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव दल-बल के साथ शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु मस्जिद में मौजूद रहें।