Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से उनके चाईबासा प्रवास के दौरान परिसदन में भेंट कर झारखण्ड विधानसभा द्वारा पारित कृषि उपज व पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में और इस विधेयक को निरस्त करने के बारे में ज्ञापन सौंपा। कोविड-19 के पूर्व चल रही नियमित ट्रेन को पुनः चालू करने की मांग महोदय के पास रखी गई। साथ ही कुछ नई ट्रेनें की मांग रखी गई, जैसे टाटा स्टील का विस्तार कर बड़बिल तक किया जाए और दिल्ली के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार कर बड़बिल तक किया जाए। एक शटल ट्रेन चलाकर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जोड़ दिया जाए।
चाईबासा शहरी क्षेत्र में पेयजल की लचर व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। महोदय ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आप लोगों की मांग को यथोचित स्थान पर रखकर अवश्य उठाने की कोशिश करूंगा। इस मौके पर जीएसटी समिति के चेयरमैन अजय गुप्ता उद्योग समिति के चेयरमैन छोटेलाल तामसोए और अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
