Chaibasa:- चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतालिया स्थित पोड़ाहाट, चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय में चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के तत्वधान में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया. संविधान प्रणेता डॉ. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर का चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनिवास प्रधान ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
उसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार प्रधान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय नागरिक के लिए हर साल 26 नवंबर का दिन बेहद खास होता है. दरअसल यही वह दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है. जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं. भारतीय संविधान में नागरिकों के अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों सहित जीवन के प्रत्येक पहलू को संरक्षण प्रदान किया गया है. हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है. 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. साथ ही संविधान की गरिमा के लिए, संविधान की उद्देशिका व प्रस्तावना का वाचन कर सभी अधिवक्ताओं को शपथ ग्रहण कराया.
संविधान दिवस के दौरान मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के मुरारी प्रधान, सचिव प्रणव कुमार सारंगी, वन बिहारी प्रधान, सुमन चौरसिया, अनंत महतो, दिलीप कुमार प्रधान, सावित्री सारंगी, सुरेश प्रसाद सिंह, अमित कुमार, नरेश कुमार महतो, प्रमोद कुमार बेरा, ज्ञानेंद्र कंडियांग, लक्ष्मी माता, मौसमी मुखी, विद्यासागर मिश्रा, कदमा बोदरा, चतुर्भुज साहू, बबीता रानी महतो, राधा कुमारी साहू एवं बार एसोसिएशन के सभी स्टाफ व टाइपिस्ट मौजूद थे.