चांडिल: प्रखंड के चिलगू कॉलोनी ग्राउंड में चिलगू प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 2 का आगाज हुआ। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा। शनिवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र साहिस और आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रीमियर लीग का उदघाटन किया।
प्रीमियर लीग में कुल आठ टीम भाग ले रही है। पहला मैच आरके वॉरियर्स और घोष ऑटोमोबाइल के बीच खेला गया। संतोष ट्रॉफी में झारखंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी चौका के गुटीउलि के तरुण महतो घोष ऑटोमोबाइल टीम की ओर से खेला तथा कई बेहतरीन शॉर्ट खेले। तरुण महतो खेल के आकर्षण के केंद्र रहे।घोष ऑटोमोबाइल ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट पर 83 रन बनाए। इस तरह आरके वॉरियर्स की जीत के लिए 84 रनो का लक्ष्य दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की आजसू पार्टी हमेशा से खेल को तरजीह तथा खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा। इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरैलाल महतो ने कहा की वे खेल को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे। प्रीमियर लीग के विजेता को नगद 70 हजार रुपया, और उप विजेता को नगद 50 हजार रुपया पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा। इस अवसर पर केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, रवि मौर्या, प्रमुख अमला मुर्मू, मुखिया करुणा सिंह, दुर्योधन गोप, बिमलेश मंडल, दिनेश कुमार सिंह, शेखर गांगुली, जितेंद्र कुमार सिंह, सपन महतो, कामदेव दास, नरसिंह सरदार,सुमित महतो आदि उपस्थित थे।