Saraikela (सरायकेला) : ईचागढ़ सड़क हादसा : न्याय की गुहार लगाना पड़ा महंगा, सड़क जाम के खिलाफ 23 नामजद व एक सौ अज्ञात पर मामला दर्ज होने से ग्रामीणों में रोष का माहौल हैं
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूलडीह मिलन चौक सड़क पर सोड़ो मोड़ के पास गुरुवार को हाइबा का चपेट में आने से एक 14 वर्षीय लड़का की हुई मौत पर लोगों को उकसाकर करीब 14 घंटे सड़क जाम करने, लाश को नही उठाने देने, सरकारी कार्य पर बाधा डालने व पुलिस पर जान मारने के नियत से पत्थर मारने के खिलाफ ईचागढ़ थाना में 23 नामजद व एक सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर : दो हाइवा की आमने सामने हुई टक्कर, पुलिस ने मशक्कत कर गाड़ी में फंसे ड्राइवरों को निकाला
मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के लिखित बयान पर लोगों को भड़काकर सड़क जाम, लाश उठाने नहीं देने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
ये हैं नामजद अभियुक्त
नामजद अभियुक्तों में सपन कुमार महतो, पवन कुमार महतो,तरूण कुमार महतो, मोतीलाल महतो, ग्राम विष्टाटांढ़, सर्वेश्वर गोप, पप्पू पांडे,निवारण गोप, दिपक गोप, बांका गोराई, इन्द्र प्रामाणिक,ग्राम सोड़ो, फारेन महतो, जागरू महतो, ग्राम जारगोडीह, साधु महतो, ग्राम हुंडी, काजल सरकार, ग्राम दीरिडारी , मुकेश महतो, ग्राम पुरीहेसा, सैयनाथ महतो, हरतालडीह, प्राणेश्वर महतो, सालखान महतो, बाहादुर महतो, जारगोडीह, लक्ष्मण महतो, रघुनाथपुर, गोपेश्वर महतो, डैम क्लोनी घोड़ानेगी, राजेश रंजन, रसुनीया एवं देवेन्द्र नाथ महतो कापीडीह का नाम शामिल हैं. ईचागढ़ कांड संख्या 62/2024 में धारा 190, 191(2) 191(3)195, 221, 234, 221(1) 132, 109, 301, 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गुरुवार को बालू लदे हाइवा ने की थी दुर्घटना
मालूम हो कि गुरुवार को एच एल एम इन्टरप्राइजेज के बालू लदे हाइवा से बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के सींदरी निवासी 12 वर्षीय सुनील महतो की मौत हो गई थी. पिता एवं 9 वर्षीय बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की सुचना पर आक्रोशित लोगों ने दिन 10 बजे से रात 12 बजे तक मुआवजा की मांग को लेकर घटनास्थल से लाश उठाने का विरोध करते रहे. रात 12 बजे के बाद पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.