Chandil: आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप पर एसटी -एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की घटना को लेकर आजसू पार्टी द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है. प्रेस वार्ता में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने ईचागढ़ विधायक सविता महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि साजिश के तहत प्रखंड अध्यक्ष को फंसाने का काम किया गया है।
रविवार को चिलुगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उनके साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो भी मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने कहा की पुलिस प्रशासन के पास मामला से संबंधित ठोस सबूत नहीं है. बावजूद इसके साजिश कर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप को झूठे केस में फंसा कर गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने ईचागढ़ विधायक सविता महतो पर भी जमकर हमला बोला. प्रेस वार्ता में कहा कि जबरन दबाव देकर आजसू कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.जिससे आजसू पार्टी डरने वाली नहीं है बल्कि डटकर मुकाबला करेगी. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ दिनों पूर्व नेशनल हाईवे जाम करने जैसे कई गंभीर मामलों में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपी खुले में घूम रहे हैं.जिन्हें गिरफ्तार ना कर स्थानीय पुलिस प्रशासन यह साबित कर रही है कि वह किसी के हाथ के कठपुतली बने हुए हैं. साथ ही बताया कि मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी.