चांडिल : सरायकेला–खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत हारुडीह में हुए बिजय तिर्की हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। कुख्यात अपराधी बिजय तिर्की की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, शिवानी तिर्की के बयान पर सात नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Chandil Murder: चांडिल में अपराधी विजय तिर्की की हत्या, सिर में मारी गोली, जांच में जुटी
बिजय तिर्की जब हारुडीह क्षेत्र में था, तब घात लगाए हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत स्वयं जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इन अपराधियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी:
पुलिस ने जिन सात आरोपियों को नामजद किया है, उनमें राजू चौड़ा उर्फ राजू अंसारी, मोनू, लंगड़ा अफसर, लंगड़ा आजाद, कलीम, तारीख और डाबर के नाम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी पुराने अपराधी हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने साक्ष्य संकलन तेज कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है।
http://चांडिल: वीडियो कॉल के दौरान युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप


