Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ने के बाद गायब हुए विमान का अब तक पता नहीं चल पाया है. विमान को अब नेवी की टीम खोज रही है. इसके लिए नेवी की टीम आंध्र प्रदेश से पहुंच चुकी है. इस बीच गुरुवार सुबह चांडिल डैम में एक शव मिला है. जिसकी पहचान ट्रेनी पायलट शुब्रोदीप दत्ता के रूप में की गई है. गुरुवार सुबह चांडिल बांध मत्सय जीवी स्वावलंबन समिति के मछुआरों ने चांडिल डैम किनारे देखा. जिसके बाद प्रशासन को सूचना देकर ट्रेनी पायलट के शव को बाहर निकला गया है.
इसे भी पढ़ें : Chandil cyber criminal arrested: तीन साइबर ठग चढ़े चांडिल पुलिस के हत्थे
सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट के आज बरामद होने की पूरी संभावना है. लापता एयरक्राफ्ट को खोजने के लिए विशाखापट्टनम से नेवी की एक टीम आ चुकी है. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एक शव भी मिला है.
21 अगस्त को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम एयरक्राफ्ट और दोनों पायलट की खोजबीन करती रही. एनडीआरएफ के गोताखोर पानी के नीचे भी गए. लेकिन पानी के नीचे की विजिबिलिटी नहीं के बराबर है. क्योंकि बारिश की वजह से पानी मटमैला हो गया है. ऐसी स्थिति में सिर्फ टेक्नोलॉजी ही काम आ सकती है. इसी वजह से सरायकेला प्रशासन ने नेवी से मदद के लिए रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया था. जिला प्रशासन की पहल के बाद विशाखापट्टनम से नेवी की एक टीम को झारखंड भेजा गया है. नेवी की टीम विशेष विमान से देर रात रांची पहुंची है.