© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
अभी तक 9 राज्यों के कुल 130 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन इस प्रतियोगिता के लिए करवा लिया है. प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 75000 रुपए है एवं इसके अलावा अंडर 7 से अंडर 15 के बालक बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा. चाईबासा शहर में इस दर्जे का प्रतियोगिता दूसरी बार कराई जा रही है. प्रतियोगिता में बाहर से खेलने आए हुए प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था राजस्थान भवन एवं रुंगटा मैरिज हाउस में की गई है. संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने एस आर रुंगटा ग्रुप का धन्यवाद देते हुए कहा की यह बहुत बड़ी बात है कि पिछले 4 साल में इस तर्ज का प्रतियोगिता दुबारा चाईबासा शहर में किया जा रहा है. इतने बड़े आयोजन से शहर के खिलाड़ियों को बेहतरीन एक्स्पोज़र मिलेगा. जिससे आगे जाकर कई खिलाड़ी जिला स्तर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 150 से 170 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.