Chaibasa :- कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10,200 युवाओं को श्रम विभाग द्वारा आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में ऑफर लेटर दिए. इस दौरान उन्होंने रोजगार मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक कानून बनाया जिसमें निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत यहाँ के स्थानीय लोगो को जगह मिलेगा. आप किसी भी कंपनी में जाएंगे वंहा आपको नौकरी मिलेगी. जो कम पढ़े लिखे है या जो नही पढ़े लिखे हैं. उनके लिए भी सरकार रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela Minister on tribal day: राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान एवं विकास के प्रति गंभीर: चंपई सोरेन

















मुख्यमंत्री ने कहा कि यंहा के आदिवासी मूलवासी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत रही. कुछ ऐसी व्यवस्था है जिसके तहत सरकार शत प्रतिशत यहा के लोगों रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवा को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. बिरसा प्रशिक्षण के तहत भी आप प्रशिक्षण ले सकते है.
उन्होंने कहा कि एकलव्य प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की गई है. इस देश में 750 से अधिक आदिम जनजाति के लोग रहते है. विभिन्न तरीके की योजना हम आपके लिए ला रहे हैं. युवाओं से कहा कि आज आप अपने पैर पर खड़े हो रहे इस बात की खुशी है. आज से पहले सिर्फ सत्ता पाने की षड्यंत्र होती रही. बहुत मजबूती के साथ आपको अपने परिवार को मजबूत करना है. आज हमारे यहां से 50 बच्चे विदेश में पढ़ रहे है. जिसका खर्च सरकार वहन कर रही है, हमे बाजार से महंगे दाम में अनाज खरीद कर लोगो को देना पड़ रहा है. महंगाई आसमान छू रही है, आज स्थिति ऐसी हो गयी है कि गरीब और गरीब होता चला जा रहा है अमीर और अमीर होता चला जा रहा है. आज जिस अंग्रेज के साथ हमलोग लड़े थे, उनके स्कूल में हमारे बच्चे पढ़ने जा रहे है. आप लोग के स्वास्थ्य सेवा को लेकर पंचायत पंचायत में दवा दुकान खोलने जा रहे है. सिद्धु कान्हू क्लब के तहत आप खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते है. आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है, देश सभी आदिवासियों को एक होकर सरना कोड के लिए लड़ने की आवश्यकता है.
वंही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है. केंद्र सरकार ने 36 करोड़ रुपये भी नही दिए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुबंध पर कार्य कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा में 2 साल का विस्तार करने की घोषणा टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेला से की.
अपने भाषण में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा 1932 की खतियान को हम मान्यता देने का काम कर रहे थे. विपक्ष साजिश कर रही है लेकिन हमारी सरकार हर हाल में 1932 के खतियान को लागू करके रहेगी.
सभा को मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, सत्यानन्द भोक्ता, जोबा मांझी, चम्पई सोरेन, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, सोनाराम सिंकू, सुखराम उरांव ने भी संबोधित किया.