Jamshedpur :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुरू हुई इस कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में एमबीए के दो छात्रों का चयन प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी आईटीसी में हुआ है. चयनित छात्रों में अजय कुमार सिंह और सूर्यकांत गुप्ता शामिल हैं. इन्हे कंपनी में सेल्स ट्रेनी की भूमिका के लिए 5 लाख के बड़े पैकेज पर पटना के ऑफिस के लिए चुना गया है. वे आईटीसी के एफएमसीजी डिवीजन के ट्रेड मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल का हिस्सा होंगे.
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेंद्र कुमार ने बच्चो को बधाई दी और कहा विश्वविद्यालय आगे भी बच्चों के लिए इससे भी अच्छी अवसर लाता रहेगा. विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट और प्रशिक्षण विभाग सबसे सक्रिय विभागों में से एक है जो छात्रों को बेहतर अवसरों के लिए प्रशिक्षित करने के लिए कठोरता से काम करता है. प्रशिक्षित संकायों की मदद से, छात्र कॉर्पोरेट नैतिकता और अन्य प्रथाओं के सर्वोत्तम मानकों को अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं. अब तक कई बड़ी कंपनियों जैसे विपरो में विश्वविद्यालय के बच्चो का चयन हो चूका है.