चाईबासा। 15 अप्रैल शुक्रवार के दिन ईसाई समुदाय के लोगों ने विभिन्न गिरजाघरों में गुड फ्राईडे में मनाया। किरीबुरु स्थित आरसी चर्च, गुवा में कैथोलिक चर्च, रोमन चर्च व जीईएल चर्च में ईसाई धर्म के लोगों द्वारा प्रभु यीशु मसीह का दुःख भोग का स्मरण, गिरजा घरों में विशेष प्रार्थना सभा एवं क्रुस रास्ता किया गया।क्रुस का रास्ता पापियों का मन फिराने के लिए, धर्म में ढिलाई करने वालों को उत्साहित करने और भले लोगों को पवित्र करने का बड़ा लाभदायक उपाय के रुप में हुआ। क्रुस के रास्ते के समय लोग मन ही मन यीसु के साथ कलवारी पहाड़ की शोकमयी यात्रा करते हैं। लकड़ी का भारी क्रुस एक से लेकर चौदह स्थान तक बारी-बारी चौदह लोगों ने अपने कंधों पर ढोया और हर एक स्थान पर प्रार्थना व दुःख भोग के स्थान के अनुसार गीत गाया गया। फादर प्रभु दयाल एवं गुलाब समीर ने आज धर्म विधि को सम्पन्न कराया, जिसमें बहुत से ईसाई धर्म को मानने वाले लोग सम्मिलित हुए। संजु हेस्सा, मनोज किण्डो, जेवियर मुण्डु, कोसमस कुल्लु, बिलारमन कन्डुलना, प्रवीण केरकेट्टा, जोन मुण्डु, रोशन सुरीन, सुधीर खेस, संतोष कन्डुलना, हेरमन सोए, सचिन तोपनो, आशिष खेस ने क्रुस रास्ता का भारी क्रुस अपने कंधों पर ढोया। इस दौरान एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, रोहित टोप्पो, ए बिन्हा, एस होरो, सुजित कुजुर, नारायन नाग, अजित बोदरा, बी किस्पोट्टा, ग्रेस किस्पोट्टा इत्यादि सैकड़ों शामिल हुए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.